Sports News

शुरू होने वाला है DOMESTIC SEASON, उत्तराखण्ड की टीम का पता नहीं

हल्द्वानी: DOMESTIC SEASON के शुरू होने से पहले उत्तराखण्ड क्रिकेट फिर से सुर्खियों में हैं। DOMESTIC SEASON सीजन सिंतबर में शुरू होने वाला है और उत्तराखण्ड क्रिकेट का संचालन कौन करेगा यह साफ नहीं हो पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द सीओए इसमें फैसला लेगा लेकिन क्या केवल एक महीने में ट्रायल, चयन और कैंप स्वच्छ तरीके से हो पाएगा ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है? पिछले साल टीम को चयन को लेकर जो बवाल हुआ था उसने भी सुर्खियां बटोरी थी। युवा खिलाड़ियों ने ट्रायल में मौका ना मिलने पर सवाल भी खड़े किए थे।

उत्तराखण्ड क्रिकेट मान्यता के लिए हमेशा से अपने से ही लड़ता आया है। राज्य में चार क्रिकेट संघ है और इन सभी के मतभेदों के चलते उत्तराखण्ड क्रिकेट को घरेलू सीजन में उतरने के लिए 18 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। पिछले सीजन COA ने उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी  का गठन किया जिसने उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का संचालन किया था।

खिलाड़ियों और फैंस की नजर मान्यता पर हैं। उसके बाद ही आगें की कार्यवाही होगी। क्या राज्य का खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे या फिर इन सभी चीजों पर इसका जवाब राज्य में मौजूद क्रिकेट संघ के पास होगा? मामला सीजन में खेलने तक सीमित नहीं हैं। सीजन के खत्म होने के बाद खिलाड़ी क्या कर रहा है किसी को नहीं पता। चोटिल खिलाड़ी को फिट करना, उभरते हुए खिलाड़ी पर नजर रखना और उनकी ट्रेनिंग ये सभी बड़े मसले भी मान्यता पर टिके हुए हैं।

ऐसे कैसे होगा भला

पिछले सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। रणजी में टीम ELITE ग्रुप में खेलेगी, जहां उसे घरेलू सीजन की मझी हुई टीमों से सामना करना होगा। क्या इस तैयारी के साथ खिलाड़ी वहां खड़ें होंगे। क्या इस कार्यशैली से उत्तराखण्ड क्रिकेट कामयाबी की ओर बढे़गा। क्या बिना तैयारी के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदे रखना जायज रहेगा, ये तमाम सवाल है जो उत्तराखण्ड क्रिकेट व उसके भविष्य की बात करने वाले लोगों को खोजने हैं।

To Top