Uttarakhand News

रणजी ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

देहरादून:सबसे पहले बायो बबल के साथ घरेलू क्रिकेट सीजन की प्रक्रियां शुरू करने वाले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों की मेजबानी की पेशकेश बीसीसीआई से की है। संघ किसी एक ग्रुप की मेजबानी करना चाहता है और पूरी तरह से तैयार हैं। संघ की ओर से बीसीसीआई को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि अगर उसे यह जिम्मेदारी मिलती है तो वह तैयार है। बता दें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सुरक्षा के साथ सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों ( पुरुष व महिला) का कैंप देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और कसिका क्रिकेट ग्राउंड में शुरू कर दिया है। इस दौरान बायो बबल नियम को सख्ती के साथ फॉलो किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:मालकिन को बचाने के लिए गुलदार से भीड़ गया कुत्ता, वफादारी को सलाम

यह भी पढ़े:दून-दिल्ली के लिए नई कंपनी देगी हवाई सेवा, नौ नवंबर को भरी जाएगी पहली उड़ान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएयू के सीओओ अमन सिंह ने एक पत्र के जरिए बीसीसीआई को बताया कि राज्य घरेलू क्रिकेट सीजन के शुरू होने पर टूर्नामेंट और मुकाबलों के आयोजन की जिम्मेदारी ले सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट गतिविधियां उत्तराखंड में शुरू हो गई है। हम बीसीसीआई और गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा संघ की प्राथमिकता है। राज्य के पास देहरादून (7) और काशीपुर (1) में मिलाकर 8 क्रिकेट ग्राउंड हैं, जहां पर बायो बबल सुरक्षा कवच बनाया जा सकता है। उन्होंने साफ किया कि सुरक्षा नियमों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े :रामनगर गर्जिया मंदिर के पुजारी पूर्ण चंद्र पांडे का कोरोना के चलते निधन

यह भी पढ़े:चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि अगर हालात काबू में रहते हैं तो भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत एक जनवरी 2021 से हो सकती है। बोर्ड की कोशिश रहेगी कि घरेलू सीजन कलेंडर के सीजन को इस तरह बनाया जाए ताकि खिलाड़ियों व टीम को ज्यादा यात्रा से बचाया जा सके।

To Top
Ad