Nainital-Haldwani News

प्रचार करने से पहले कमिश्नर रौतेला की सुन ले ये बात, गलती उम्मीदवार को पड़ सकती है भारी

 हल्द्वानी: नगर निकाय निर्वाचन को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं के संबंध में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने अपने शिविर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही प्रचार प्रसार की विधिवत अनुमति भी प्रत्याशियों को दी जाए। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के जुलूस एवं प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने कहा की निकाय निर्वाचन में मत पत्रों की छपाई सही तरीके से की जाए। मत पत्रों की छपाई में आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जो अधिकारी मत पत्रों की व्यवस्था में लगे हैं उन्हें संवेदनशील होकर मत पत्रों की छपाई करानी होगी तथा प्रूफ चेकिंग का काम भी सावधानी से करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान प्लास्टिक से तैयार किसी भी प्रचार सामग्री जैसे झंडे बैनर अन्य व सामग्री को प्रतिबंधित किया जाए। इसके साथ ही अगर कोई प्रत्याशी बिना किसी की अनुमति या सरकारी संपत्ति पर प्रचार सामग्री लगाता है या संपत्ति को नुकसान करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाए।

कुमाऊं कमिश्नर  राजीव रौतेला ने कहा कि मतदान व मतगणना के लिए लगाए गए सभी कर्मियों को विधिवत व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि मतदान और मतगणना के समय कोई भी त्रुटि ना होने पाए। उन्होंने अधिकारियों से कि यह निर्वाचन स्थानीय निर्वाचन है जो कि बहुत ही संवेदनशील होता है ऐसे मे प्रशासन को चाहिए कि समस्त निर्वाचन प्रक्रिया में तटस्थ रहकर पारदर्शी तरीके से निर्वाचन को संपन्न कराएं।

उन्होंने कहा की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत ना किया जाए उन्होंने कहा की निर्वाचन के दौरान शांति भंग करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में गतिरोध करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए संबंधित थानों में समय रहते शस्त्र जमा करा लिये जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम विनोद कुमार सुमन ने बताया कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है तथा प्रशासन पूरी तरीके से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तत्पर है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, मुख्य नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, अशोक जोशी, पारितोष वर्मा, कोषाधिकारी ममूर जहां के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

To Top