Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: बिजली के पोल से ट्रकराया सिलेंडर से भरा ट्रक, टला हादसा, गुल हो गई बत्ती

हल्द्वानी: बारिश के चलते सड़क हादसे होने का डर बना रहता है। ऐसा ही कुछ काठगोदाम में भी कुछ ऐसा ही हुआ। कार को बचाने के चक्कर में सिलेंडर से भरा ट्रक बिजली के पोल से टक्करा कर पलट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रांस्फॉर्मर भी ट्रक के ऊपर गिर गया था।

हल्द्वानी: इस क्रिकेट कोच के युवा खिलाड़ियों को मिला बड़े मंच का टिकट, कोई इंडिया खेला तो कोई…

खबर के अनुसार काठगोदाम चौकी से आगे गुरुद्वारा के पास रविवार दोपहर एक बजे सिलेंडरों से भरा ट्रक कार (uk 04ca 7148)  को बचाने के चक्कर में खंभों से टकराकर पलट गया। गनिमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी हानि नहीं हुई। हादसे की मुख्य बजह बारिश के कारण ट्रक के टायरों का फिसलना बताया जा रहा है। वहीं हादसे के दौरान ट्रक पर रखे सिलेंडर खाली थे।

यह भी पढ़ें: मनोवैज्ञानिक उपचार देगा मानसिक रोग को मात: डॉक्टर नेहा शर्मा

घटना के बाद मौते पर काठगौदाम पुलिस पहुंची,  वहींकाठगोदाम क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लगा गया जिसे पुलिस ने ट्रक को सड़क से किनारे लगाने के बाद हटाया।  घटना के बाद मौके पर पहुंते बिजली विभाग के जेई ने बताया कि दुर्घटना से बिजली की लाइनों, पोल और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे विभाग को लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

इन होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से दूर होंगे पेट के कीड़े, साहस होम्यो वीडियो टिप्स

To Top