Sports News

सिक्किम को हरा उत्तराखण्ड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कभी नहीं भूलेंगे क्रिकेट फैंस

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड क्रिकेट ने रणजी में अपने विजय अभियान को जारी रखा है। सीजन के तीसरे मुकाबले में सिक्किम को मात देकर टीम ने अपने हैट्रिक पूरी की। इस जीत के लिए उत्तराखण्ड के गेंदबाजों को पिछले तीन मुकाबलों से ज्यादा संघर्ष करना पड़ा लेकिन यह मैच उत्तराखण्ड इतिहास के सुनहरे पन्ने पर दर्ज हो गया। उत्तराखण्ड ने अपने तीसरे मुकाबले में सिक्किम को पारी और 178 रनों से मात दी।

इस मुकाबले में रणजी में उत्तराखण्ड के लिए पहला शतक और दोहरा शतक आया। इसके अलावा टीम की काबिलियत ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने मैच के पहले दिन 38 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान रजत भाटिया, सौरभ रावत और वैभव भट्ट ने जो प्रदर्शन किया उसे देख विरोधी भी हैरान रह गए। जो टीम 100 रन बनाने के लिए जूझती नजर आ रही थी उसने 582 रन बना डाले।

उत्तराखण्ड की ओर से पहला शतक बनाने का रिकॉर्ड रजत भाटिया ने अपने नाम किया। उन्होंने शानदार 115 रनों की पारी खेली। वहीं राज्य की ओर से दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड सौरभ रावत ने अपने नाम किया। उन्होंने 220 रनों की पारी खेली जो पूरे राज्य में सुर्खियां बटोर रही है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सौरभ और वैभव की साझेदारी ने उत्तराखण्ड की मुकाबले में पकड़ को मजबूत कर लिया। वैभव भट्ट और सौरभ रावत ने छठे विकेट के लिए 211 रन जोड़े। वैभव ने नाबाद 152 रनों की पारी खेली।

पहली पारी में 582 रन बनाने वाली उत्तराखण्ड टीम के गेंदबाजों ने सिक्किम को पहली पारी में 264 रनों पर ढेर किया। गेंदबाजी में डीके शर्मा 3, मलोलन रंगाराजन 3,रजत भाटिया 2, दीपक धपोला 1 और सन्नी सिंह को 1 विकेट मिला। गेंदबाजों ने सिक्किम के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी खूब परेशान किया और 140 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में उत्तराखण्ड के लिए दीपक धपोला 4,रंगाराजन 2, वैभव सिंह 2, डीके शर्मा 1 और सन्नी सिंह ने 1 विकेट लिया।

 

To Top
Ad