Uttarakhand News

वेतन नहीं मिला तो हड़ताल पर जाएंगे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी, यात्रियों को होगी परेशानी

देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सामूहिक कार्य बहिष्कार के संबंध में रोडवेज के प्रबंध निदेशक को नोटिस थमा दिया है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी की तरफ से दिए गए आंदोलन के नोटिस में नियमित, सेवानिवृत्त, विशेष श्रेणी व संविदा के कर्मचारियों के लंबित वेतन और देयकों के तत्काल भुगतान की मांग की गई। यूनियन ने शासन की ऑडिट टीम की जांच के बाद एसीपी रिवर्ट करने को लेकर पूरे महकमे में चल रही कार्रवाई को उत्पीड़न करार दिया। यूनियन के मुताबिक कुछ रोडवेज अफसर जानबूझकर कर्मचारियों की एसीपी हटाने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े:रुद्रप्रयाग भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर गहरी नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

यह भी पढ़े:साल के बदलने के साथ ही उत्तराखंड में बदला मौसम,बर्फबारी से खुश हुए सैलानी

यूनियन की ओर से एसीपी रिवर्ट करने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही कार्यालय सहायक पद से कनिष्ठ केंद्र प्रभारी के पद पर प्रोन्नति देने और हाईकोर्ट के आदेश के तहत विशेष श्रेणी व संविदा कर्मियों को समान काम समान वेतन देने की मांग की गई। प्रशासनिक, पदोन्नति व अनुशासनिक प्रकरणों में समानता व्यवहार के तहत कार्रवाई की जाए। यूनियन ने मांगों को लेकर प्रबंधन को 18 जनवरी तक का समय दिया है। मांगें न माने जाने पर प्रदेश में 22 जनवरी की मध्य रात्रि से सामूहिक बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े:पास के बिना भारत और नेपाल के बीच आवाजाही की अनुमति नहीं, प्रशासन ने तैयार किया प्लान

यह भी पढ़े:उत्तराखंड आने वालों के लिए जरूरी खबर, नियम मत तोड़ना, हाईवे पर खड़ी है पुलिस

To Top