Uttarakhand News

कोटद्वार भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी स्विफ्ट कार, जूनियर इंजीनियर की मौत

max face clinic haldwani

देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा कोटद्वार से सामने आया है। जहां एक स्विफ्ट कार पूर्वी नयार नदी में गिर गई। हादसे में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई।

बता दें कि हादसा गुरुवार देर रात तहसील थेलीसैंण के अंतर्गत बैजरो-पंचपुरी मार्ग में हुआ है। बीती रात करीब नौ बजे जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार निवासी बहादराबाद हरिद्वार बैजरो बाजार से खाना खाकर अपने कमरे की ओर स्विफ्ट कार संख्या यूके 17 एच 3984 से लौट रहे था। रास्ते मे पंचपुरी मोटर पुल के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इसके बाद सुबह विभागीय साथियों ने जब खोज शुरू की तो योगेश की कार मोटर पुल के पास नदी में गिरी मिली।

हादसे के बाद स्थानीय निवासियों की मदद से कार की तलाशी ली तो योगेश वहां नही था। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने और पुलिस ने नदी में योगेश की खोज शुरू कर दी। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर योगेश का शव नदी किनारे से बरामद हुआ। वहीं सब इंस्पेक्टर मनोज गैरोला ने बताया है कि मृतक योगेश कुमार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।


पति को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में चला पता, तो पति ने उठा दिया यह बड़ा कदम

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जग

यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश

यह भी पढ़ें उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल

यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ घर के सामान लेकर भागी तीन बच्चों की मां, पति को ऐसे दिया चकमा

photo source-amar ujala

To Top