Uttarakhand News

नैनीताल सहित उत्तराखंड के 8 जिलों में 2 दिन होगी भीषण बारिश, हाई अलर्ट जारी

दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दो-तीन दिन भीषण बारिश के आसार बताएं हैं। इसे लेकर विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया है, जो कि 8 जिलों के लिए है। 8 जिलों के जिलाधिकारियों से विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। इन जिलों के नाम हैं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चमोली|

इसमें आपको बता दें कि बागेश्वर जिले में पहले ही भारी बारिश हो रही है। कल ही खबर आई थी कि बागेश्वर में भीषण बारिश के कारण सात मकान गिर चुके हैं, जिनमें 32 लोग बेघर हो चुके हैं। हालांकि अब तक जनहानि की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर में दो पुल भी ध्वस्त हुए हैं।

जिलाधिकारियों को मिला पत्र, केंद्रीय संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी की तरफ से जारी हुआ है। इसमें जिलाधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। जिलाधिकारियों को लोगों के आवागमन पर भी नियंत्रण रखना होगा। केंद्र ने अनुरोध किया है कि सभी राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में मौजूद रहे। पुलिस और आपदा से संबंधित सभी उपकरणों को हाई अलर्ट पर रखा जाए। कोई भी दुर्घटना घटने पर या आपदा होने पर अधिकारियों को कहा गया है कि वे तुरंत कार्यवाही करें और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बिच्छू घास की चाय बेच कर कमाया मुनाफ़ा, Amazon से भी हुआ करार

कुमाऊं के जिलों को विशेष हिदायत

सरकार द्वारा लोगों को ऐसे स्त्रोतों के पास ना जाने का अनुरोध किया है, जिनसे बाढ़ आने की संभावना है। जैसे नदि या नाले वगैरह। इसके अलावा मौसम विभाग ने अंदाजा लगाया है कि कई जगहों पर आकाशी बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं । विभाग ने कहा है कुमाऊं के जिले यानी नैनीताल उधम सिंह नगर पिथौरागढ़ और बागेश्वर में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

To Top