Uttarakhand News

उत्तराखण्ड: Principal के खाते में पाया गया छात्रों की ड्रेस का रुपया

सितारगंजः मॉडन स्कूल जीआईसी सितारगंज में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम में कक्षा छह से लेकर आठ तक के छात्रों के लिए वर्ष 2017-18 में ड्रेस के लिए धनराशि आयुवत की गई थी। लेकिन धनराशि छात्रों के खाते में ट्रांसफर के बजाय Principal के खाते में पड़ी हुई है। ऐसे में पिछले साल छात्रों ड्रेस से वांचित रह गये । पिछले साल में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के जीआईसी में 162 छात्र पंजीकृत थे।

शासन की डीबीटी स्कीम के तहत प्रत्येक छात्रों को 600 रुपये ड्रेस के लिए दिये जाने थे। कुल 97,200 रुपये Principal के खाते में ट्रांसफर हुए. यह धनराशि छात्रों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करनी थी,जो अभी भी प्रधानाचार्य के खाते में यह राशि अभी भी पड़ी हुई है, और छात्रों बिना के ड्रेस के अभी भी वांचित है. प्रधानाचार्य द्वारा हुई गयी लापरवाही पर ध्यान देना चाहिए,यह राशि का जल्द से जल्द छात्रों के खातों में वितरण की जानी चाहिए।   

To Top