Uttarakhand News

Uttrakhand जंगल में मृत मिले तीन गुलदार, जहर देकर मारने की आशंका

Uttrakhand  के हरिद्वार जिले की सीमा में मिले तीन गुलदार मृतक मिले। यह मामला Uttrakhand के पौड़ी जिले के लालढ़ाट का है जहां तीन गुलदार  मृत मिलने से वन विभाग के कर्मचारी पर पहाड़ टूट पड़ा और लोगों में भी हड़कप मच गया।  तीनो गुलदार का शव अलग-अलग जगह सीमाओं से प्राप्त हुआ है, बताया जा रहा है कि गुलदारों को जहर देकर मारा गया है। वन विभाग ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रैस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है।   

वन विभाग का मानना है कि गुलदारों को जहर देकर मारा गया है.एक सात तीन गुलदार की मौत से वन विवाग में हड़कप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही लैंसडौन, हरिद्वार और राजाजी नेशनल पार्क व टाइगर रिर्जव के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है।  

बताया गया कि वृहस्पतिवार को शाम हरिद्वार के चिड़ियापुर के वन विभाग को यह सूचना दी गई थी.और फिर चिड़ियापुर के रेंज अधिकारी मुकेश कुमार वन विभाग के कर्मचारी को रात को ही गुलदारो के शव ढूढ़ने निकल पड़े लेकिन रात में अंधेरे होने के कारण शव की पता नहीं चल पाया। शव को देखने के बाद पता चला कि शव दो या तीन दिन पुराना है.वन विभाग ने पूरे इलाकों में चेकिंग अभियान चला दिया है।    

To Top