Uttarakhand News

जो कोई ना कर सका वो पहाड़ी छोरों ने कर दिखाया,अपने दम पर बना रहे हैं सड़क

जो कोई ना कर सका वो पहाड़ी छोरों ने कर दिखाया,अपने दम पर बना रहे हैं सड़क

उत्तराखंड का युवा आज अपने काम से नई इबादत लिख रहा है। वो कहते हैं ना युवा अगर अपने पे आ जाए तो किसी भी चट्टान को हिला सकता है। ऐसा ही एक अद्भुत नजारा पिथौरागढ़ से सामने आया है। जहां लॉकडाउन के दौरान युवा सड़क बनाने में जुटे हैं। सरकार और प्रशासन अकसर लोगों से झूठे वादे करती है कि गांव के विकास के हित के लिए का कार्य करेगी। लेकिन सरकार द्वारा दिखाए गए सपनें कभी पूरे नही होते। ऐसे में गांव का युवा अपने गांव के विकास के लिए आगे आता है। आज हम आपकों ऐसे ही कुछ युवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चर्चा हर कोई कर रहा है।

बता दें कि पिथौरागढ़ के टुंडाचौड़ा गांव लोगों द्वारा लंबे समय से गांव की सड़क बनाने की मांग की जा रही थी।जब किसी प्रकार की उन्हें मदद नही मिली तो उन्होने खुद ही सड़क बनाने का निर्णय लिया। गांव के कुछ युवा कुछ महीने पहले लॉकडाउन के चलते अपने गांव वापस लौट आए। इन युवाओं ने मीटिंग कर गांव में सड़क बनाने का फैसला किया। और सड़क बनाने के लिए जुट गए। पिछले दस दिन से सड़क निर्माण का काम जारी है। एक किलोमीटर तक सड़क बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

पिछले साल हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में गोविंद सिंह की पत्नी मनीषा देवी ने चुनाव लड़ा। और वो चुवाव जीत गईं। ग्राम प्रधान मनीषा देवी और उनके पति गोविंद सिंह ने गांव के विकास के लिए काफी काम किए। सड़क के बनने से क्षेत्र के छह गांवों को काफी फायदा होगा। बच्चे सड़क पर पैदल चलकर स्कूल जा सकेंगे। सड़क निर्माण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं युवा सड़क निर्माण का हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र से जुड़े लोगों को दे रहे हैं। युवाओं के इस कदम को काफी सराहना मिल रही है। 

To Top
Ad