Sports News

Video: उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बनें

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में लगातार रिकॉर्ड बनने और टूटने का क्रम जारी है। सीनियरों के बीच जूनियर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रहे है। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी को आईपीएल की दृष्टि से काफी अहम है। जनवरी 27-28 को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की निलामी लगेगी और जो अपना प्रदर्शन दिखाएगा उसे बड़ी रकम मिल सकती है।

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भारतीय टीम के युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी खेल रहे है। टी-20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में युवराज सिंह और गौतम गंभीर के रंगर फैंस ने देखा था लेकिन अब एक जूनियर खिलाड़ी ने नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में शतक बना सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पारी के बदौलत दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 10 विकेटों से मात दी। मैच में हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने बिना विकेट गंवाए 148 रन बनाकर इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया।

गौतम गंभीर ने 30 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल हैं. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में चौके और 12 छक्के शामिल रहे।

इस मैच में ऋषभ पंत ने शतक जड़ा और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, पंत ने 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। क्रिस गेल के बाद यह टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है।दूसरा सबसे तेज शतक जड़ कर ऋषभ पंत ने इस लिस्ट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

टी-20 क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी:

– क्रिस गेल ने 2013 में 30 गेंदों में शतक जड़ा था
– ऋषभ पंत ने 2018 में 32 गेंदों में शतक जड़ दिया है
– एंड्रयू साइमंड्स ने 2004 में 34 गेंदों में शतक पूरा किया था
– एलपी वेन ने 2011 में 35 गेंदों में शतक जड़ा था
– डेविड मिलर ने 2017 में 35 गेंदों में शतक जड़ा था
– रोहित शर्मा ने 2017 में 35 गेंदों में शतक जड़ा था

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर देखें

Pages: 1 2

To Top
Ad