Nainital-Haldwani News

Video: जहां से आर्यन ने शुरू की क्रिकेट की पढ़ाई, वहां किया व्यापार मंडल ने सम्मान

 

 

हल्द्वानी:गणेश जोशी: मंगलवार को हल्द्वानी स्टेडियम में युवा क्रिकेटर आर्यन जुयाल को भारतीय अंडर-19 टीम में चयन होने पर सम्मान किया गया। यह आयोजन हल्द्वानी व्यापार मंडल द्वारा किया गया। सभी ने आर्यन की कामयाबी को शहर और प्रदेश के लिए गौरव करार दिया। कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि के तौर पर नैनीताल जिले के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मौजूद रहे। उन्होंने आर्यन की कामयाबी को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का युवा शिक्षा में तो कामयाबी पा रहा है लेकिन खेलों में भी उसकी प्रतिभा सामने आनी चाहिए। राज्य के पास सोर्स भले ही कम हो लेकिन आर्यन ने जो हासिल किया वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। आर्यन जैसे युवा ही पीढ़ी को रास्ता दिखाते है और क्रिकेट टीम में कैसे एंट्री करनी है ये आर्यन ने युवाओं को बताया है। हमारे राज्य की जनसंख्या बहुत कम है और राज्य के क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से मान्यता भी प्राप्त नहीं है इस कारण से आर्यन की कामयाबी और बड़ी है।एसएसपी जन्मेजय खंडूरीने आर्यन को स्मृति चिन्ह भेट किया। उन्होंने आर्यन से कहा कि अब हमें तुमसे विश्वकप की ट्रॉफी चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा और मंडी समिति के अध्यक्ष सुमित हृदयेश मौजूद रहे और आर्यन को विश्वकप के लिए शुभकामनाएं दी।

 

शानदार प्रदर्शन करेगा आर्यन 

इस मौके पर आर्यन के कोच रहे दान सिंह कन्याल ने बताया कि ये पूरे राज्य की कामयाबी है। भले ही आर्यन इसके श्रेय कई लोगों को देता है लेकिन सबसे ज्यादा मेहनत उसने ही की है। 5-6 साल की उम्र में ऐसी लगन काफी कम खिलाड़ियों में देखने को मिलती है। आर्यन के परिवार ने उसके क्रिकेट को समझा और उसी का फल है कि आर्य आज इंडिया अंडर-19 के लिए चुना गया है। दान सिंह कन्याल ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आर्यन न्यूजीलैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर सीनियर में आने के दावे को मजबूत करेंगे।

To Top