Regional News

Video: उत्तराखण्ड के इस गांव को मिली सड़क की सौगात, ग्रामीणों के निकले खुशी के आंसू

भीमताल:नीरज जोशी: उत्तराखण्ड में मूलभूत सुविधाएं ना होने से लोगों ने पलायन का रास्ता पकड़ा। राज्य को बनें 17 साल पूरे हो गए है लेकिन ्भी भी कई ग्रामीण इलाकों में सड़क, हॉस्पिटल व स्कूल जैसी सुविधाएं नहीं हैं। लोगों को इसके लिए मीलों पौदल चलना पड़ता है। कुछ नया होता है तो लोगों के आंसू निकल आते हैं। ऐसा ही कुछ नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा पिनरो ग्राम सभा के अन्तर्गत आने वाले तोको गांव के साथ हुआ। गांव को सड़क की सौगात मिली है। इससे अब लोगों को यातायात में आसानी होगी।

शैमफॉर्ड का लक्ष्य , बच्चे आज सिखेंगे और भविष्य में उसे कर समाज को उदाहरण देंगे

 

https://youtu.be/QTZi6W9QbwI

सड़क होने से गांव मे वाहन आएंगे और लोगों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। रविवार को सड़क का लोकार्पण करने पहुंचें भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल के कई गांव सड़क से दूर है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क के होने से लोगों का संपर्क का दायरा बढ़ता हैं तो वहीं चीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होती है। वहीं परेशानी के वक्त अधिकारियों और विकास के पहुंचने के आसार भी बढ़ जाते हैं। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि इस विषय में गंभीर है और मुख्य मंत्री से वार्ता कर रोड मेप तैयार किया करने पर जोर दे रहे हैं। लोगों को सड़क दिलाना मेरी ड्यूटी है और प्रधानंमत्री सड़क व अन्य योजना के तहत ग्रामीण इलाकों को मुख्य मार्क से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
To Top
Ad