Regional News

टूटी सड़कों व जल निकासी की परेशानी से निजात दिलाना होगी प्राथमिकता: विमला साजवाण

बनबसा: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। चुनावी हवा को अपनी ओर करने के लिए उम्मीदवारों ने जनता से संपर्क बढ़ा दिया है। अपने विकास मॉडल के विजन पर जोर दिया जा रहा है। बनबसा में पहली बार नगर पंचायत चुनाव होने जा रहे है। भाजपा की ओर से विमला साजवाण नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार है। विमला साजवाण जनता के बीच में खासा लोकप्रिय हैं।

Image may contain: 8 people, including Vimla Sajwan, people smiling, people standing

विमला साजवाण इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। वो पिछले 22 साल से बनबसा के विकास कार्यों में अपनी भागेदारी पेश कर रही हैं। वहीं राजनीति में भी उनका कद किसी से छिपा नहीं है। नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार विमला साजवाण ने कहा कि वो उस स्तर से ही काम करेगी जैसा हो पिछले 22 सालों से करती आई हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी बदल सकती है लेकिन विचारधारा नहीं। बनबसा में सड़क और जल निकासी सबसे बड़ी परेशानी है।

विमला साजवाण ने कहा कि बारिश के वक्त जल निकासी नहीं होने से नाले नालियां उफान पर रहते हैं। बाजारों में पानी की निकासी ना होने से नालियों का गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है। पानी मुख्य सड़क पर जमा रहता है जिससे यातायात में परेशानी होती है। वहीं पानी के भराव ही सड़कों के खराब होने का मुख्य कारण होता है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क में लोगों ने इस परेशानी के बारे में बताया और हमारी कोशिश रहेगी कि इन परेशानी को जितनी जल्दी हो सके दूर किया जाए। विकास मॉडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक राह पर चलते हुए रास्ते खुद खुलते हैं। शहर का वक्त के साथ बदल रहा है और उसी के अनुरूप उसकी जरूरते भी बदलेगी।

 

To Top