Uttarakhand News

दर्शन बिष्ट के बाद बागेश्वर के विरेंद्र नेगी ने MY 11 Circle में जीते एक करोड़ रुपए

दर्शन बिष्ट के बाद बागेश्वर के विरेंद्र नेगी ने MY 11 Circle जीते एक करोड़ रुपए

हल्द्वानी: आईपीएल के शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में MY 11 Circle सुर्खियों में हैं। उत्तराखंड के कई युवा अपने क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। कुछ वक्त पहले चमोली के दर्शन सिंह बिष्ट ने MY 11 Circle में एक करोड़ रुपए जीते हैं। इसके बाद वह पूरे देश में छा गए थे। इसके बाद कुछ अन्य युवाओं की भी लॉटरी खुली है। MY 11 Circle में एक करोड़ जीतने वाली लिस्ट में बागेश्वर जिले के विरेंद्र नेगी का नाम भी जुड़ गया है। पढ़ना जारी करें…

यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 28 साल बाद आया फैसला, सभी आरोपी बरी हुए

विरेंद्र ने किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में अपनी टीम MY 11 Circle में उतारी थी। जिसमें उन्होंने एक करोड़ का जैकपॉट जीता। विरेंद्र ने बताया कि उन्होंने रविवार को मेगा कांटेस्ट में 100 रुपये की एंट्री फीस जमा कर टीम बनाई थी। कांटेस्ट में 1 करोड़ 70 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें विरेंद्र टॉप पर रहे। पढ़ना जारी रखें…

जानकारी के अनुसार विरेंद्र नेगी बागेश्वर जिले के सिमस्यारी गांव के रहने वाले हैं। नौकरी की तालाश में वह एक दशक पहले दिल्ली चले गए थे। उन्होंने इंटर तक पढ़ाई की है। 2011 वह होटल लाइन से जुड़े हैं। मार्च में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के वजह से वह घर आए गए। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों को सड़क निर्माण कार्य में मदद की। अनलॉक के बाद बाजार खुलने लगा तो वह वापस चले। पढ़ना जारी रखें…

यह भी पढ़ें: हाथरस रेप केस ने देश को हिलाया, बेटी के लिए भारत मांगे इंसाफ

क्रिकेट का शौक विरेंद्र को था और दर्शन सिंह बिष्ट की जीत ने उन्हें प्रेरित किया। इसके बाद रविवार को मेगा कांटेस्ट में उन्होंने अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम उतारी और एक करोड़ रुपए जीते। 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद विरेंद्र को 70 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। विरेंद्र की लॉटरी के बारे में जैसे ही उनका गांव में खबर पहुंची तो सभी खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर भी सैकड़ों ने लोगों ने विरेंद्र को बधाई दी है। विरेंद्र का कहना है कि अभी फिलहाल वह इन रुपए से क्या करेंगे, इसके बारे में सोचा नहीं है।

To Top