Uttarakhand News

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज Alert, अगले 36 घंटे ऐसा रहेगा आपके शहर का हाल

देहरादूनः राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के आते ही राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में तबाही मच गई है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में Alert जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। राज्य के सात जिलों में अगले 36 घंटों के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी दून समेत सात जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी में बहुत भारी बारिश होने का Alert जारी किया है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक लगातार बारिश की संभावनाएं बनी रहंगी। इसके चलते बीच में कुछ दौर की तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहने का अनुमान है। दिन में दो से तीन के बीच तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं हल्द्वानी में प्रतिदिन बारिश हो रही है। कभी सुबह तो कभी दिन में बारिश हो रही है।

To Top