
हल्द्वानी:वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया नैनीताल जिले की परिचय बैठक शनिवार को आयोजित हुई। ऊधम सिंह नगर जिले में डब्यूजेआई के विस्तार के लिए युवा पत्रकार धीरज जोशी को जिला संयोजक और प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र नेगी को युवा पत्रकारों के बीच संगठन का काम खड़ा करने का दायित्व सौंपा गया। इसमें उन्हें ऋषि कपूर और चंदन बिष्ट का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर में तीन सदस्यीय विस्तार समिति का गठन किया गया। उत्तरांचल दीप के प्रधान संपादक साकेत अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार नवीन बगौली और रवि दुर्गापाल को विस्तार समिति सदस्य चुना गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से संगठनात्मक गतिविधियों को जनता के बीच रखने के लिए वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ सिंह के मार्गदर्शन में समिति का गठन किया गया। इसमें जिला सोशल मीडिया संयोजक दीपिका नेगी के सहयोग के लिए पवन सिंह और मनीष उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है। जिला संयोजक राहुल सिंह, महानगर संयोजक तरेंद्र बिष्ट, शैलेन्द्र नेगी और सुमित जोशी को कार्यक्रम आयोजित समिति का सदस्य बनाया गया है।
Join WhatsApp Group & Facebook Page
