Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ के विद्यार्थियों ने जाना स्वास्थ्य का महत्व, इस संदेश के मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

हल्द्वानी: लामाचौड स्थित DPS विद्यालय में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य
पर विद्यालय में विविध प्रकार की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रकार
कि रचनात्मक व जागरूकता पूर्ण गतिविधियों के द्वारा स्वास्थ शरीर की महत्वता से अवगत कराया गया। कक्षा तीन व चार के लिए फ्रूट निंजा नामक कट-पेस्ट गतिविधि द्वारा स्वास्थ्य उपयोगी फलो का महत्व समझाया गया |

कक्षा पांच व छ के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “हेल्थ इस वेल्थ” रखा गया।जहाँ कक्षा सात के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य उपयोगी गतिविधियों पर प्रवाह चार्ट बनाकर अच्छे स्वास्थ्य में योगदान देने वाली गतिविधियों का ज्ञान सांझा किया वही कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने इस वर्ष स्वास्थ्य दिवस के विषय “हेल्थ कवरेज, एवरीवन एवरीवेयर” को ध्यान में रखते हुए “सामुदायिक स्वास्थ्य” पर निबंध लिखा |

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक तुषार उपाध्याय ने विद्यार्थी जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के
महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने छात्रों से कहा की आज के समय में स्वस्थ रहना
बड़ी चुनौती है | सही दिनचर्या, सही खानपान तथा नियमित खेलकूद ही अच्छे स्वास्थ्य का मूलमंत्र है | विद्यालय के
प्रधानाचार्य के दिशा निर्देशन में सभी गतिविधियों का संचालन हुआ | इस मौके पर समस्त शिक्षकों की प्रभावी
भूमिका व योगदान रहा |

To Top
Ad