World News

कोरोना वायरस का तांडव, अमेरिका में 24 घंटे में 1,514 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: वक्त के बीतने के साथ कई देशों में कोरोना वायरस के मामले का ग्राफ कम हुआ है लेकिन अमेरिका में स्थिति और डरावनी होती जा रही है। यहां 24 घंटे में 1,514 लोगों की गई जान चले गई है और ये आंकड़े जॉन्‍स हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस सेंटर द्वारा जारी किए गए हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5,55,000 के पार पहुंच चुका है, जबकि अब तक कुल 22,023 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने अबतक दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं। अमेरिका अबतक 28 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर चुका है। वहीं भारत की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार के पार चली गई है। वहीं कोरोना के चलते मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 331 हो गया है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं।

जहां अब तक कोरोना के कुल 1982 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 149 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पूरे राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार चली गई है। तमिलनाडु और राजस्थान में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 716  लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इनमें से 74 मरीज पिछले एक दिन में स्वस्थ हुये हैं। अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोविड-19 के परीक्षण की क्षमता को लगातार बढ़ाने की जरूरत पर बल दे रहा है।  उन्होंने कहा कि देश में कुल मरीजों में 80 प्रतिशत से अधिक मरीज सामान्य लक्षण वाले हैं।

To Top