World News

ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बोसमेन का कैंसर से निधन, प्रशंसकों में शोक

हॉलीवुड सुपरस्टार चैडविक बोसमेन का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें उनके फैंस द्वारा फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए अभी भी बहुत प्यार दिया जाता है। इसके अलावा चैडविक ने गेट ऑन अप, 42, 21 ब्रिजेस आदि फिल्में की हैं। उनके निधन से उनके प्रशंसक खासा दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बोसमेन का कैंसर से निधन

लॉस एंजेलिस स्थित उनके आवास में उनकी मृत्यु हुई चैडविक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो भाइयों को छोड़ कर गए हैं। 43 वर्षीय चैडविक बोसमेन 4 साल से कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। इसे उनकी दिव्यता ही कहा जाएगा कि कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी लगातार ऐसी एक्शन फिल्म करते रहे।

ब्लैक पैंथर की शूटिंग के दौरान भी वह कैंसर से पीड़ित थे लेकिन फिर भी एक्शन से भरपूर सीन्स करते रहे। इसके बाद 2020 में उनकी स्पाइक ली निर्देशित बेहतरीन फिल्म ‘दा फाइव ब्लड्स’ रिलीज़ हुई। इसमें उन्होंने एक भूत का करैक्टर किया है जो कि फ्लैशबैक में दिखाई देता है।

चैडविक बोसमेन: ब्लैक कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व

ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बोसमेन का कैंसर से निधन, प्रशंसकों में शोक

हॉलीवुड कॉमेडियन, एक्टर और डायरेक्टर जॉर्डन पील ने कहा है कि चैडविक बोसमेन का निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। कहां जा रहा है कि उनका निधन अमेरिकी समाज को एक झटका है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका अश्वेत नागरिकों को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है। ब्लैक पैंथर में निभाया गया उनका राजा का किरदार अश्वेत बच्चों के लिए एक प्रेरणा माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि मेन स्ट्रीम हॉलीवुड में अश्वेत ओं का प्रतिनिधित्व बस शुरू ही हुआ था इसलिए चैडविक का जाना एक बहुत बड़े स्थान को रिक्त करके गया है।

To Top
Ad