World News

बांग्लादेश में छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच हुआ मतदान

नई दिल्लीः बांग्लादेश में छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच रविवार को मतदान जारी है। लेकिन देश भर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम दिख रही है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच हुई हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, 16.5 करोड़ की आवादी वाले इस देश में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कोई खास भीड़ नहीं देखी जा रही है। लोग आराम से मत डालने आ रहे हैं। हालांकि इस बार चुनाव में बड़ी संख्या में राजनीतिक दल और उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, लेकिन लगता है कि जनता शेख हसीना को लगातार तीसरा कार्यकाल देने जा रही है।राजधानी ढाका की सड़कें वीरान लग रही हैं। यहां मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दिए गए हैं।

मतदान केंद्रों के आसपास आवामी लीग के नाव छाप वाले पोस्टरों की भरमार है, जबकि विपक्षी दलों के पोस्टर कहीं-कहीं ही दिखते हैं।पिछले दिनों अपने बयान से विवादास्पद बने चुनाव आयुक्त महबूब तालुकदार ने कहा कि उन्होंने ढाका के निकट मतदान केंद्र पर विपक्षी दल के पोलिंग एजेंट को नहीं देखा। उन्होंने आगे कहा कि लगता है उन्हें दूर रखा गया है। तालुकदार ने कहा, “ इसी तरह की शिकायतें मुझको देश भर से फोन पर मिल रही हैं।” हालांकि पुलिस प्रमुख की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश भर में शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया कि मतदान के दौरान हुई छिटपुट हिंसक घटनाओं की जांच कराई जाएगी।

To Top