World News

डेरा बुगती में पाकिस्तानी सेना के काफिले में बम धमाका, 6 की मौत, इसने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली:  बलोचिस्तान के डेरा बुगती में पाकिस्तानी सेना के काफिले में बम धमाके की खबर सामने आ रही है। इस हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। वहीं दो की हालात गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी बलूच फाइटर्स ने ली है। इस बारे में पुष्टि बलूच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ता सरबाज बलूच ने की है। हमले में घायलों का पंजाब प्रांत में राहिम यार खान शहर में इलाज चल रहा है। इस हमले में आईईडी का इस्मेताल किया गया।  सरबाज बलूच ने कहा कि अगर पाकिस्तान बलूच को आजाद नहीं करता है तो इस तरह के हमले की उसकी सेना पर होते रहेंगे।

बता दें कि इस तरह का हमला 17 फरवरी को क्विटा ( QUETTA)भी हुआ था। इस हमले में 9 सैनिकों की मौत हुई थी और 11 घायल हुए थे। यह हमला तब हुआ जब साऊजी अरेबिया के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान पहुंचे थे।

इस हमले को भारत के पुलवामा में हुए हमले के साथ जोड़ा जा रहा था। पुलवामा में भारत के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के लिए काफी विरोध देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद भारतीय सेना मिशन ऑल आउट पर है। पुलवामा हमले के मास्टर माइंड को हमले के 90 घंटे के अंदर एनकाउंटर में मार गिराया था।

 

To Top