World News

दुनिया को कोरोना देने वाले चीन में आया एक और नया वायरस,अब तक 7 की मौत

दुनिया को कोरोना देने वाले चीन में आया एक और नया वायरस,अब तक 7 की मौत

नई दिल्लीः चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों को प्रभावित किया है। 200 से ज्यादा देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं।जहां एक तरफ पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में जुटी हुई है, वहीं चीन में एक और जानलेवा वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इससे अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 60 के पार चली गई है।

चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।यह वायरस टिक नाम के कीड़े के काटने की वजह से मनुष्यों में फैल रहा है। टिक-जनित इस बीमारी के एक व्यक्ति से दूसरे में फैलाने की आशंका को देखते हुए चीन में अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में अबतक एसएफटीएस (SFTS) वायरस से 37 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अन्हुई प्रांत में भी 23 लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरस से पीड़ित एक महिला में पहले बुखार, खांसी जैसे लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद जांच में डॉक्टरों ने पाया कि उसके शरीर में ल्यूकोसाइट है और प्लेटलेट कम हो गए हैं। हालांकि, एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि SFTS वायरस चीन के लिए नया नहीं है। चीन में 2011 में इसका पता चला था। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले टिक जैसे कीड़े से मनुष्य में फैल सकता है और फिर इसका तेजी से प्रसार हो सकता है।

  

To Top