World News

मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने यूएन में डाली अर्जी, आतंकी लिस्ट से नाम हटाने की अपील

नई दिल्ली : पिछले हफ्ते नजरबंदी से रिहा हुआ मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अब खुद पर लगे आतंकवादी के तमगे को हटाने की कोशिश में है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाफिज ने संयुक्त राष्ट्र में एक याचिका दायर की है और कहा है कि उसका नाम आतंकवादियों की सूची से हटाया जाए। जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008 में हुए मुबंई हमलों के बाद UNSCT 1267 (यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत दिसंबर 2008 में आतंकवादी घोषित कर दिया |

अमेरिका ने मुंबई हमलों से पहले ही मई 2008 में हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। इसके आलावा अमेरिका ने मुंबई हमलों में हाफिज की भूमिका को लेकर उसके सिर पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा है | हाफिज सईद ने पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा होते ही संयुक्त राष्ट्र में यह याचिका दायर की है।

पिछले हफ्ते ही सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण पाकिस्तान की कोर्ट ने उसे नजरबंदी से रिहा किया किया था। रिहा होते ही सईद ने बयान दिया कि वह कश्मीर को आजाद करवाने के लिए वहां के लोगों की मदद करेगा। अमेरिका ने भी हाफिज की रिहाई के बाद चिंता जाहिर की और कहा
कि उसे गिरफ्तार किए जाना चाहिए |

To Top
Ad